इक्वाडोर के भूकंप में मृतकों संख्या बढकर हुई 272
(last modified Mon, 18 Apr 2016 12:23:21 GMT )
Apr १८, २०१६ १७:५३ Asia/Kolkata
  • इक्वाडोर के भूकंप में मृतकों संख्या बढकर हुई 272

इक्वाडोर में शनिवार की रात आने वाले भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 246 हो गई है।

जीवित लोगों को मलवे से बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान लगातार जारी है। प्रभावित इलाकों में 10 हज़ार सैनिक और 3500 पुलिसवाले तैनात किए गए हैं। इक्वाडोर के उपराष्ट्रपति जॉर्ज ग्लास ने कहा कि शनिवार रात को आए 7.8 तीव्रता के भूकंप के कारण करीब 2500 लोग घायल हो गए हैं। इस भूकंप में कई इमारतें ढह गईं।

राष्ट्रपति राफेल कोरिया के टिवटर अकाउंट के अनुसार अपनी वैटिकन की यात्रा को बीच में छोड़कर वे स्वदेश लौट आए ताकि भूकंप के कारण हुए विनाश की समीक्षा की सके।

हालांकि प्रशांत क्षेत्र के रिंग ऑफ फायर में स्थित होने के कारण इक्वाडोर में भूकंप आते रहते हैं लेकिन बताया जा रहा है कि शनिवार रात को एक मिनट तक आने वाला भूकंप इतना तीव्र था जो पिछले 40 वर्षों में अभूतपूर्व है।

टैग्स