अमरीका ने की अफ़ग़ानिस्तान के बारे में पाकिस्तान से बात
(last modified Sat, 14 Dec 2019 13:12:10 GMT )
Dec १४, २०१९ १८:४२ Asia/Kolkata
  • अमरीका ने की अफ़ग़ानिस्तान के बारे में पाकिस्तान से बात

अफ़ग़ानिस्तान के बारे में अमरीकी प्रतिनिधि ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख से बात की है।

ज़लमेई ख़लीलज़ाद ने क़मर जावेद बाजवा से भेंटवार्ता में विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया।  अमरीकी प्रतिनिधि ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख से रावलपिंडी में अफ़ग़ानिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम में विलंब, तालेबान और अमरीका के बीच वार्ता के रुक जाने सहित कई मुद्दों पर बातचीत की।  अफ़ग़ानिस्तान के बारे में अमरीकी दूत ख़लीलज़ाद ने पाकिस्तान के विदेशमंत्री शाह महमूद क़ुरैशी से भी भेंटवार्ता की।

ज्ञात रहे कि क़तर में अमरीका और तालेबान के बीच होने वाली वार्ता फिलहाल रुक गई है जिसके बाद अफ़ग़ानिस्तान के बारे मे अमरीकी दूत ज़लमेई ख़लीलज़ाद विभिन्न नेताओं से भेंटवार्ताएं कर रहे हैं।