ईरान का तेल चीन को बेचने के आरोप में पांच अमरीकी गिरफ्तार!
(last modified Wed, 12 Feb 2020 05:34:45 GMT )
Feb १२, २०२० ११:०४ Asia/Kolkata
  • ईरान का तेल चीन को बेचने के आरोप में पांच अमरीकी गिरफ्तार!

अमरीकी सरकार ने अपने पांच नागरिकों को, ईरानी तेल चीन को बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

अमरीका के न्यायमंत्रालय ने मंगलवार की रात एक बयान जारी करके बताया है कि टेक्ज़ास से चार और न्यूयार्क से एक व्यक्ति को ईरान के तेल पर लगे अमरीकी प्रतिबंधों का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 

अमरीकी न्यायमंत्रालय का दावा है कि यह लोगों ने , जनवरी 2019 से फरवरी 2020 के मध्य फेलाडेल्फिया और अन्य क्षेत्रों में चीन की एक रिफाइनरी के लिए ईरान से तेल खरीदा है। 

बयान में कहा गया है कि अगर आरोप सही साबित हो गया तो हरेक को 25 जेल और साढ़े बारह लाख डॅालर नगदी जुर्माने की सज़ा मिलेगी। 

अमरीका ने 8 मई सन 2018 में ईरान के परमाणु समझौते से निकलने के बाद ईरान पर प्रतिबंध कड़े कर दिये हैं। 

अमरीका ने 9 महीने पहले, ईरान से तेल खरीदने की कुछ देशों को मिली छूट भी खत्म कर दी है ताकि ईरान के तेल निर्यात को शून्य तक पहुंचाने के अपने सपने को पूरा कर सके। 

अमरीका, हर प्रकार के हथकंडों के प्रयोग के बावजूद अब तक ईरान के तेल निर्यात को शून्य तक पहुंचाने में सफल नहींं हो पाया है। Q.A. 

टैग्स