ट्यूनिस में अमरीकी दूतावास के सामने आत्मघाती हमला
(last modified Fri, 06 Mar 2020 11:06:48 GMT )
Mar ०६, २०२० १६:३६ Asia/Kolkata
  • ट्यूनिस में अमरीकी दूतावास के सामने आत्मघाती हमला

ट्यूनीशिया की राजधानी ट्यूनिस में अमरीकी दूतावास के सामने आत्मघाती हमलावर ने खुद को धमाके से उड़ा लिया जिसमें हमलावर की मौत हो गई जबकि हमले में कम से कम पांच पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं।

स्थानीय मीडिया ने बताया कि हमलावर एक मोटरबाइक पर बैठ कर आया और उसने अमरीकी दूतावास के सामने पहुंचने के बाद ख़ुद को धमाके से उड़ा लिया। इस हमले के नतीजे में वहां तैनात पांच पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं।

इस हमले का अधिक ब्योरा नहीं मिल सका है लेकिन अमरीका की नीतियों के चलते बहुत से देशों में अमरीका विरोधी भावना पायी जाती है।

इराक़ की राजधानी बग़दाद में भी अमरीकी दूतावास पर राकेट से हमला किया गया है।