कोरोना वायरस से लीबिया के पूर्व प्रधान मंत्री की मौत
2011 में लीबिया के पूर्व तानाशाह मोअम्मर क़ज्ज़ाफ़ी के शासन को उखाड़ फेंकने वाली लीबियाई विद्रोही सरकार के पूर्व प्रमुख मोहम्मद जिब्रील की कोरोना वायरस से मौत हो गई है।
68 वर्षीय जिब्रील का रविवार को मिस्र की राजधानी क़ाहिरा के एक अस्पताल में निधन हो गया, जहां उन्हें दो हफ़्ते पहले भर्ती कराया गया था।
2012 में जिब्रील द्वारा गठित किए गए राष्ट्रीय बल गठबंधन के सचिव ख़ालिद अल-मरीमी ने बताया कि लीबिया के पूर्व प्रधानमंत्री को 21 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
अस्पताल के निदेशक हिशाम वाग्दी का कहना है कि उन्हें दिल का दौड़ा पड़ने के बाद क़ाहिरा के गंज़ॉरी स्पेशलाइज्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन तीन दिन बाद उनका कोरोना टेस्ट किया गया तो रिपोर्ट पॉज़िटिव निकली।
वाग्दी ने बताया कि परसों से उनली हालत में काफ़ी सुधार होना शुरू हो गया था, लेकिन अचानक उनकी हालत बिगड़ गई और उनका निधन हो गया।
2011 में लीबिया में क्रांति में शामिल होने से पहले, जिब्रील क़ज्ज़ाफ़ी के आर्थिक सलाहकार थे।
जिब्रिल ने नाटो समर्थित विद्रोह के दौरान अंतरिम सरकार का नेतृत्व किया था, जिसने क़ज्ज़ाफी का शासन उखाड़ फेंका था और बाद में उनकी हत्या कर दी थी।
जिब्रील की मृत्यु से पहले, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त लीबियाई सरकार ने एलान किया था कि देश में अब तक कोरोना वायरस के 18 मामले सामने आ चुके हैं और एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। msm