कोरोना के उपचार के लिए विशेष अस्पताल पर मिसाइलों से हमला
लीबिया की सरकार ने कहा है कि हफ्तर के सैनिकों ने आतंकवादी कार्यवाहियों के परिप्रेक्ष्य में कोरोना से मुकाबले के लिए विशेष अस्पताल पर हमला किया है।
लीबिया की राष्ट्रीय सरकार ने सूचना दी है कि जनरल हफ्तर के सैनिकों ने त्रिपोली में कोरोना वायरस के उपचार से विशेष अस्पताल पर प्रक्षेपास्त्रों से हमला किया।
समाचार एजेन्सी आनातोली की रिपोर्ट के अनुसार लीबियाई सरकार ने एक विज्ञप्ति जारी करके बताया है कि हफ्तर के आतंकवादी अर्ध सैनिकों ने सोमवार को अलख़ज़रा अस्पताल पर मिसाइल से हमला किया।
इसी प्रकार लीबियाई सरकार की विज्ञप्ति में कहा गया है कि हफ्तर के सैनिकों ने आतंकवादी कार्यवाहियों के परिप्रेक्ष्य में कोरोना से मुकाबले के लिए विशेष अस्पताल पर हमला किया है।
पिछले शुक्रवार को भी जनरल हफ्तर के सैनिकों ने त्रिपोली के हवाई अड्डे पर मिसाइलों से हमला किया था। यह हमले ऐसी स्थिति में किये जा रहे हैं जब संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासचिव एन्टोनियो गुटेरस ने बारमबार लीबिया और दूसरे युद्धरत क्षेत्रों में संघर्ष विराम का आह्वान किया है ताकि कोरोना से मुकाबले में सहायता मिल सके।
उधर अरब संघ के महासचिव अहमद अबूल ग़ीत ने भी शनिवार को एक विज्ञप्ति जारी करके लीबिया में जारी युद्ध पर खेद जताया और बल देकर कहा कि इस देश के ज़िम्मेदारों को चाहिये कि वे अपने ध्यान को कोरोना वायरस से मुकाबले पर केन्द्रित करें।
कोरोना संकट और विश्व समुदाय के आह्वान के बावजूद लीबया में युद्धरत पक्ष एक दूसरे के ठिकानों पर हमले कर रहे हैं।
ज्ञात रहे कि जनरल हफ्तर को सऊदी अरब, मिस्र, संयुक्त अरब इमारात और कुछ दूसरे पश्चिमी देशों का समर्थन प्राप्त है और उन्होंने अप्रैल 2019 से लीबिया की राष्ट्रीय सरकार की राजधानी त्रिपोली पर हमला कर रखा है। MM