टूट सकता है यूरोपीय संघ, इटली के प्रधानमंत्री ने दी चेतावनी
इटली के प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस का संकट फैलने के परिणाम में यूरोपीय संघ के टूटने की ओर से सचेत किया है।
जोज़पे कोंट ने जर्मन समाचारपत्र बील्ड से बात करते हुए कोरोना वायरस से निपटने के संबंध में कुछ यूरोपीय देशों के रवैये की आलोचना की और इस वायरस के फैलने के बाद सामने आने वाले आर्थिक संकट के बारे में कहा कि अगर यूरोप मंदी में धंस गया तो फिर जर्मनी जैसे देशों के पास भी कुछ नहीं बचेगा। उन्होंने इटली के जल्द ही सामान्य स्थिति में वापस लौटने की संभावना को नकार दिया।
इस समय कोरोना वायरस से सबसे अधिक मरने वाले लोग इटली के हैं और अमरीका के बाद इस देश में सबसे अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित भी हैं। इस समय इटली में लगभग एक लाख चालीस हज़ार लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं और क़रीब 18 हज़ार लोग इस वायरस के कारण अब तक मर चुके हैं। (HN)