कोरोना के कारण टूट सकता है यूरोपीय संघः इटली के प्रधानमंत्री
https://parstoday.ir/hi/news/world-i86092-कोरोना_के_कारण_टूट_सकता_है_यूरोपीय_संघः_इटली_के_प्रधानमंत्री
इटली के प्रधानमंत्री ने कहा है कि कोरोना महामारी के कारण यूरोपीय संघ तबाह भी हो सकता है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Apr १०, २०२० १८:३६ Asia/Kolkata
  • कोरोना के कारण टूट सकता है यूरोपीय संघः इटली के प्रधानमंत्री

इटली के प्रधानमंत्री ने कहा है कि कोरोना महामारी के कारण यूरोपीय संघ तबाह भी हो सकता है।

ग्यूसेप्पे कोंटे का कहना है कि कोरोना महामारी का मुक़ाबला करने में यूरोपीय संघ विफल रहा है एसे में यह तबाह भी हो सकता है।

इटली के प्रधानमंत्री ने कहा है कि कोरोना वायरस का मुक़ाबला करने के लिए यूरोपीय संघ के सभी देशों को मिलकर संघर्ष करना चाहिए नहीं तो सारे देश बर्बाद हो जाएंगे।  उन्होंने कहा कि कोरोना पर क़ाबू न पाने की स्थिति में हम सबके लिए गंभीर संकट पैदा हो जाएंगे।कोंटे का कहना था कि मैंने यह नहीं सोचा था कि कोरोना, इटली में इतनी तेज़ी से फैल जाएगा।  उन्होंने कहा कि इस प्रकार की स्थिति से निबटने के लिए हमारी स्वास्थ्य सेवा तैयार नहीं थी।

ज्ञात रहे कि कोरोना वायरस के संक्रमण से यूरोपीय देश इटली बहुत बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।  कोरोना के कारण इटली की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है।  कोरोना की वजह से इटली में 100 डाक्टर मारे गए हैं।  इटली में कोरोना से मरने वालों की संख्या 18 हज़ार को पार कर चुकी है।  वहां पर लगभग डेढ लाख लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं।  पूरी दुनिया में इटली ही एसा देश है जहां पर बहुत ही कम समय में कोरोना के कारण 100 डाक्टर चल बसे।