क्यूबा और वेनेज़ोएला दोनों ने जमकर लताड़ा अमरीका को
वेनेज़ोएला के विदेशमंत्री का कहना है कि अपनी विफलताओं पर पर्दा डालने के लिए वाशिग्टन, क्यूबा पर आरोप न लगाए तो बेहतर है।
वेनेज़ोएला के विदेश मंत्री का कहना है कि अपनी कमियों को छिपाने के लिए अमरीका को क्यूबा के नाम का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
जार्ज आरियाज़ा ने कहा है कि वाशिग्टन को चाहिए कि वह अपनी विफलताओं पर पर्दा डालने के लिए क्यूबार पर आरोप न लगाए। वेनेज़ोएला के विदेशमंत्री ने कहा कि इस समय अमरीका, पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण का केन्द्र बन चुका है। कोरोना पर नियंत्रण करने में अमरीकी अधिकारी विफल रहे हैं। वे अपनी ग़लतियों पर पर्दा डालने के लिए अकारण ही दूसरे देशों को घसीट रहे हैं। इसी बीच क्यूबा के विदेशमंत्री बर्नो राॅडरीगेज़ ने ट्टवीट करके अपने देश के बारे अमरीकी विदेशमंत्री की नई नीति की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि यह समय दूसरे देशों के साथ सहानुभूति दिखाने का है न कि द्वेष ज़ाहिर करने का।
ज्ञात रहे कि ट्रम्प सरकार ने आरंभ से ही क्यूबा और वेनेज़ुएला के विरुद्ध प्रतिबंधों और दबाव की नीति अपना रखी है।