रूस और चीन की सहायता से नहीं बदलेंगी हमारी नीतियांः इटली
इटली के प्रधानमंत्री का कहना है कि कोरोना वायरस से मुक़ाबले के उद्देश्य से रूस तथा चीन की ओर से की जाने वाली सहायात से हमारी नीतियां परिवर्तित नहीं होंगी।
रोएटर्ज़ के अनुसार इटली के प्रधानामंत्री ग्यूसेप कोंते की यह प्रतिक्रिया वास्तव में अमरीकी रक्षामंत्री मार्क एस्पर के बयान के जवाब में आई है। अमरीकी रक्षामंत्री ने कहा था कि कोरोना संकट का दुरूपयोग करते हुए रूस और चीन, यूरोप में अपना पभाव बढ़ाना चाहते हैं। इटली के प्रधानमंत्री का कहना है कि बीजिंग तथा माॅस्को के बारे में रोम की नीति में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि यह बात सही है कि हमने चीन और रूस से चिकित्सा सहायता प्राप्त की है किंतु यह सहायता उनके संबन्ध में हमारी नीति के बदलने के अर्थ में नहीं है।
उल्लेखनीय है कि अमरीकी रक्षामंत्री मार्क एस्पर ने सोमवार को दावा किया था कि कोरोना से उपजी वर्तमान स्थिति का दुरूपयोग करते हुए रूस और चीन, यूरोप में अपना प्रभाव बढ़ाना चाहते हैं।