अमेरिका आतंकवादियों से मिला हैः क्यूबा
क्यूबा के राष्ट्रपति ने कहा है कि अमेरिकी अधिकारी व राजनेता झूठ बोलते और अपमान करते हैं
क्यूबा के राष्ट्रपति ने अमेरिकी सरकार के झूठ की आलोचाना करते हुए कहा है कि वाशिंग्टन आतंकवाद से मुकाबले के लिए कुछ नहीं कर रहा है और वह आतंकवादियों से मिला हुआ है।
प्राप्त समाचारों के अनुसार क्यूबा के राष्ट्रपति मिगल डियाज़ कैनेल ने अपने ट्वीट एकाउंट पर अप्रैल महीने में वाशिंग्टन में क्यूबा के दूतावास पर होने हमले की ओर संकेत किया और लिखा कि क्यूबा वाशिंग्टन में होने वाले हमले के जांच परिणामों की प्रतीक्षा में है।
पिछले अप्रैल महीने में एक सशस्त्र व्यक्ति ने वाशिंग्टन में क्यूबा के दूतावास पर हमला करके इमारत को क्षति पहुंचाई थी। क्यूबा के राष्ट्रपति ने कहा है कि अमेरिकी अधिकारी व राजनेता झूठ बोलते और अपमान करते हैं क्योंकि इस संबंध में वे वास्तविकता को क्यूबा से नहीं कह सकते।
वाशिंग्टन की पुलिस का कहना है कि हमला करने वाले व्यक्ति को उसने गिरफ्तार कर लिया है और कहा है कि वह टेक्सास का रहने वाला है। इस संबंध में अमेरिकी अधिकारी क्यूबा को अधिक जानकारी नहीं दे रहे हैं।
रोचक बात यह है कि अभी पिछले बुधवार को अमेरिकी विदेशमंत्रालय ने क्यूबा का नाम उन देशों की सूची में क़रार दे दिया जो अमेरिका के तथाकथित आतंकवाद विरोधी प्रयास में उसके साथ सहयोग नहीं करते हैं।
जानकार हल्कों का मानना है कि विश्व जनमत आतंकवाद से मुकाबले में अमेरिका के झूठ और दोहरे मापदंड से अच्छी तरह अवगत हो गया है और उसका मानना है कि अमेरिका, पश्चिम, यूरोप और उनकी हां में हां मिलाने वाले कुछ देशों और शासनों के दोहरे मापदंडों के कारण ही आतंकवाद का अभिशाप दुनिया में जारी है।
इसी प्रकार इन हल्कों का मानना है कि अगर अमेरिका और उसके घटक आतंकवाद से मुकाबले में सच्चे होते तो बहुत पहले आतंकवाद का सफाया हो गया होता और जब तब अमेरिका और उसके पिछलग्गूओं का दोहरा मापदंड जारी रहेगा तब तक आतंकवाद के समूल सफाये की आशा नहीं करनी चाहिये। MM