अफगानिस्तान, मस्जिद पर हमला , 4 की मौत
(last modified Tue, 14 Jul 2020 03:59:00 GMT )
Jul १४, २०२० ०९:२९ Asia/Kolkata
  • अफगानिस्तान, मस्जिद पर हमला , 4 की मौत

उत्तरी अफगानिस्तान में एक मस्जिद पर होने वाले हमले में नमाज़ पढ़ने गये चार लोगों की मौत हो गयी है।

उत्तरी अफगानिस्तान के फारयाब प्रान्त के डिप्टी गर्वनर अब्दुलमुक़ीम रासिख ने मंगलवार की सुबह बताया है कि सोवार की रात प्रान्त के केन्द्रीय नगर मैमना की " बीबी आयनने" मस्जिद पर हथियारबंद लोगों के हमले में चार नमाज़ी हताहत और 6 घायल हुए हैं। 

उन्होंने बताया कि मस्जिद में हमले के समय पूर्व सोवियत संघ के खिलाफ एक संघर्षकर्ता मुजाहिद भी मस्जिद में मौजूद था जो हमले में मारा गया। 

फारयाब के गर्वनर नक़ीबुल्लाह फायक ने भी इस हमले की जानकारी देते हुए बताया है कि हमले के पीछे तालिबान का हाथ है और यह संगठन हमेशा आम नागरिकों को निशाना बनाता है। 

तालिबान ने सोमवार को ही समन्गान प्रान्त की सुरक्षा परिषद के मुख्यालय पर हमला करके 11 लोगों को मार डाला था। 

तालिबान के इस हमले में कई लोग घायल भी हुए थे। 

तालिबान से अफगान सरकार कई बार वार्ता की मांग कर चुकी है किंतु तालिबान अफगान सरकार की मांग पर ध्यान दिये बिना हमले कर रहे हैं। 

तालिबान ने अमरीका के साथ वार्ता करके एक समझौता किया था किंतु वह भी सफल नहीं हो पाया।Q.A.

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए