गेंद ईरान के पाले में , वाइट हाउस का दावा
वाइट हाउस की प्रवक्ता जेन साकी ने कहा है कि परमाणु समझौते में अमरीका की वापसी, तेहरान द्वारा अपने सभी वचनों के पालन पर निर्भर है।
वाइट हाउस की प्रवक्ता ने इस बात का उल्लेख नहीं किया कि पहले अमरीका परमाणु समझौते से निकला है और उसने ईरान पर आर्थिक प्रतिबंध लगा कर सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का खुला उल्लंघन किया।
जेन साकी ने पत्रकारों से एक वार्ता के दौरान इस सवाल के जवाब में कि क्या परमाणु समझौते में अमरीका की वापसी के लिए किसी समय का निर्धारण किया गया है, कहा कि यह पूरी तरह से ईरान पर निर्भर है।
साकी ने कहा कि अगर ईरान अपने वचनों का पूरी तरह से पालन करने लगे तो अमरीका भी वैसा ही करेगा और इसे अपनी अन्य चिंताओं को मद्देनज़र रखते हुए अधिक लंबे और अधिक मज़बूत समझौते के लिए एक अवसर के रूप में देखेगा।
उन्होंने कहा कि हम जो काम कर रहे हैं वह, गुट पांच धन एक के अन्य सदस्यों और कांग्रेस के साथ चर्चा है।
अमरीका ने सन 2018 में परमाणु समझौते से निकलने का एलान किया जिसके पांच समझौते के सदस्य गुट चार धन एक हो गये और अब वह समझौते का हिस्सा ही नहीं लेकिन अब भी वह ईरान के खिलाफ प्रतिबंध खत्म करके समझौते में वापसी कर सकता है। Q.A.
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए