अमरीकियों ने ख़ुद माना ज़्यादा दबाव की पॉलिसी की हवा निकली...
https://parstoday.ir/hi/news/world-i95324-अमरीकियों_ने_ख़ुद_माना_ज़्यादा_दबाव_की_पॉलिसी_की_हवा_निकली...
अमरीकी विदेशमंत्री ने बीबीसी से बात करते हुए बल दिया कि ईरान पर अधिक दबाव की नीति का न केवल कोई परिणाम नहीं निकला बल्कि इससे हालात और भी ख़राब हुए हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Feb २०, २०२१ १३:४७ Asia/Kolkata
  • अमरीकियों ने ख़ुद माना ज़्यादा दबाव की पॉलिसी की हवा निकली...

अमरीकी विदेशमंत्री ने बीबीसी से बात करते हुए बल दिया कि ईरान पर अधिक दबाव की नीति का न केवल कोई परिणाम नहीं निकला बल्कि इससे हालात और भी ख़राब हुए हैं।

अमरीकी विदेशमंत्री एंटनी ब्लैकिन ने पिछले वर्ष के दौरान ईरान पर ज़्यादा से ज़्यादा दबाव डालने की अमरीकी नीति की ओर संकेत करते हुए कहा कि हमने पिछे वर्षों के दौरान ईरान पर ज़्यादा से ज़्यादा दबाव डालने की नीति पर अमल किया है जिसमें हमें न केवल विफलता मिली है बल्कि इससे हमारी समस्याओं में भी वृद्धि हुई है।

पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के दौर में अमरीकी सरकार ने अगस्त 2020 में ईरान के विरुद्ध हथियारों के प्रतिबंधों में विस्तार की कोशिश विफल होने के बाद सुरक्षा परिषद में परमाणु समझौते के ट्रिगर मैकेनिज़्म को सक्रिय करने की अपील की थी।

अब अमरीका की नई सरकार ने ईरान के विरुद्ध ट्रम्प प्रशासन की अधिक से अधिक दबाव की नीति की विफलता की बात स्वीकार करते हुए कहा कि परमाणु समझौते से एकक्षपीय रूप से निकलने के परिणाम में अमरीका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग थलग पड़ गया है, इसीलिए वाशिंग्टन ने तेहरान के विरुद्ध प्रतिबंधों की समाप्ति से संबंधित सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 2231 में वापसी का फ़ैसला किया है। (AK)     

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए