सीरिया में अमरीका की चोरी का रूस ने किया पर्दाफ़ाश
रूसी विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा है कि अमरीका, सीरिया के तेल और गेहूं को चुरा रहा है।
सिर्गेई वर्शेनीन ने सोमवार को सुरक्षा परिषद की सीरिया की समीक्षा के लिए ऑनलाइन आयोजित बैठक में कहा है कि अमरीकी सैन्य कारवाँ, सीरिया में पैदा हो रहे तेल और गेहूं को चोरी करके इराक़ पहुंचा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अमरीका ऐसी हालत में सीरिया के तेल और गेहूं की चोरी कर रहा है कि इस देश की जनता को खाद्य पदार्थ की गंभीर कमी का सामना है।
सिर्गेई वर्शेनीन ने बताया कि अमरीकी फ़ौजी हर दिन सीरिया के तेल और गेहूं की तस्करी करते हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास बात की सूचना है कि मार्च महीने के 23 दिनों में सीरिया से 300 तेल टैंकर और 200 से ज़्यादा ट्रकों पर लदे गेहूँ की तस्करी हुयी है।
रविवार को ही अमरीका फ़ौजियों ने हस्का प्रांत के पूर्वोत्तरी इलाक़े तलालो में गेहूं के गोदामों से 38 ट्रक भर कर गेहूं की चोरी की और उसे उत्तरी इराक़ पहुंचाया। इसी तरह शनिवार को अमरीका फ़ौजियों ने सीरिया से 18 ट्रक गेहूं चुराएऔर उसे सीमाल्का सीमावर्ती पास से इराक़ में पहुंचाया। (MAQ/N)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!