सोमालिया की राजधानी में आत्मघाती धमाका, 10 मरे व घायल
(last modified Sun, 04 Apr 2021 01:01:26 GMT )
Apr ०४, २०२१ ०६:३१ Asia/Kolkata
  • सोमालिया की राजधानी में आत्मघाती धमाका, 10 मरे व घायल

सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में एक आत्मघाती धमाका हुआ जिसमें कम से 6 लोग मारे गए और 4 अन्य घायल हुए।

इरना के मुताबिक़, सोमालिया की पुलिस ने शनिवार की रात बताया कि यह आत्मघाती धमाका मोगादिशू के दक्षिणी भाग में चाय के एक होटल में हुआ।

रिपोर्ट मिलने तक किसी गुट ने इस आतंकवादी हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली थी, लेकिन शक की सुई आतंकवादी गुट अश्शबाब की ओर मुड़ रही है।

अश्शबाब, अलक़ाएदा की शाखा है जिसने इससे पहले सोमालिया और उसके पड़ोसी देशों में अनेक बम धमाकों और आतंकवादी हमलों की ज़िम्मेदारी ली है।

यह गुट 2007 से सोमालिया की केन्द्रीय सरकार को गिराने की कोशिश में लगा है। सोमालिया और अफ़्रीक़ा संघ की फ़ोर्सेज़ ने 2011 में मोगादिशू से अश्शबाब को निकाल बाहर किया लेकिन इस वक़्त सोमालिया के ग्रामीण इलाक़ों के बड़े भाग पर उसका नियंत्रण है। (MAQ/N)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए