रूस ने 20 कूटनयिकों को निकाला
https://parstoday.ir/hi/news/world-i97704-रूस_ने_20_कूटनयिकों_को_निकाला
रूस ने घोषणा की है कि चेक गणराज्य ने उसके 18 कूटनयिकों को निकाला था उसके जवाब में उसने इस देश के 20 कूटनयिकों को निकाल दिया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Apr १९, २०२१ ०८:४४ Asia/Kolkata
  • रूस ने 20 कूटनयिकों को निकाला

रूस ने घोषणा की है कि चेक गणराज्य ने उसके 18 कूटनयिकों को निकाला था उसके जवाब में उसने इस देश के 20 कूटनयिकों को निकाल दिया है।

समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार रूसी विदेशमंत्रालय ने रविवार को एक विज्ञप्ति जारी करके घोषणा की है कि प्राग ने उसके 18 कूटनयिकों को निकाला था उसके जवाब में मॉस्को ने चेक गणराज्य के 20 कूटनयिकों को निकाल दिया है। साथ ही रूस ने इन कूटनयिकों अवांछित तत्व बताया है।

रूसी विदेशमंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में आया है कि इन कूटनयिकों से कह दिया गया है कि 19 अप्रैल तक वे रूस छोड़ दें।

रूसी विदेशमंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़ाख़ारोवा ने पत्रकारों से वार्ता में रूसी कूटनयिकों को निकाले जाने हेतु चेक गणराज्य के क़दम की आलोचना की और कहा कि चेक गणराज्य का यह क़दम इस बात का सूचक है कि वह रूस के संबंध में अपनी विदेश नीति में निर्णय लेने में स्वाधीन नहीं है।

उन्होंने चेक गणराज्य की ओर से रूसी कूटनयिकों के निकाले जाने के क़दम को हास्यापद बताया और इस देश को कठपुतली बताते हुए कहा कि यह बड़ी तस्वीर का एक छोटा भाग है जो 21वीं सदी में चेक गणराज्य के कठपुलती होने का सूचक है।

रूसी विदेशमंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिकी आदेश से उसके कठपुतली देश सक्रिय हैं और पोलैंड और चेक गणराज्य अमेरिकी हितों के लिए काम कर रहे हैं।

ज्ञात रहे कि चेक गणराज्य ने शनिवार को रूस के 18 कूटनयिकों को यह कहकर निकाल दिया था कि वे रूस की खुफिया सेवा के  एजेन्ट हैं। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए