ईमान वालों इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने अपने एक पाठ में सबसे अच्छे, सबसे संपन्न, सबसे होशियार व सबसे न्यायप्रेमी लोगों के बारे में कहा कि हदीस में है कि सबसे अधिक न्यायप्रेमी व्यक्ति वह है जो लोगों के लिए भी वही चाहे जो अपने लिए चाहता है।