367
कार्यक्रम विश्व दर्पणः एरोस्पेस साइंस में ईरान का सफ़र, ईरान इस तेज़ गति से विकास कर रहा है क्योंकि ... ज़ुलजनाह नाम दरअस्ल
दोस्तो दुनिया की इस महत्वपूर्ण साइंस के क्षेत्र में ईरान के सफ़र का महत्वपूर्ण पड़ाव सफ़ीर राकेट से उम्मीद नाम के सैटेलाइट का अंतरिक्ष में स्थापित किया जाना था। ईरान को यह कामयाबी 2 फ़रवरी 2009 को मिली थी।
इस बड़ी सफलता को यादगार बनाने के लिए ईरान ने ईरानी कैलेंडर के ग्यारहवे महीने बहमन की 14 तारीख़ को राष्ट्रीय अंतरिक्ष उद्योग दिवस घोषित कर दिया गया जो 2 फ़रवरी को पड़ा था।