यज़्द, तेहरान और मुदर्रिस टेक्निकल विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने नैनो बायो सेन्सर बना लिया है जो अलज़ाइमर की बीमारी का तेज़ी से पता लगाते हैं, इस की एक विशेषता यह है कि यह कम ख़र्चीला होता है और चेक करने के आधुनिक यंत्रों की ज़रूरत नहीं होती। अल्ज़ाइमर रोग, 'भूलने का रोग' है।