आइए फ़ारसी सीखें 12
ईरान में हर साल अंतर्राष्ट्रीय फ़ज्र फ़िल्म मेला आयोजित होता है।
ईरान में हर साल अंतर्राष्ट्रीय फ़ज्र फ़िल्म मेला आयोजित होता है। यह फ़ेस्टिवल ईरानी वर्ष के ग्यारहवें महीने बहमन में जो जनवरी-फ़रवरी में आता है, इस्लामी क्रान्ति की सफलता की वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित होता है। इस फ़िल्म मेले में ईरानी एवं विदेशी फ़िल्म निर्माताओं और निर्देशकों की फ़िल्मों के बीच ज़ोरदार प्रतिस्पर्धा होती है तथा विजेता फ़िल्मों, निर्माताओं तथा निर्देशकों को विशेष पुरस्कार दिए जाते हैं। फ़िल्म से रूचि रखने वाले लोग बड़ी संख्या में इस फ़ेस्टिवल में भाग लेते हैं और विविधतापूर्ण फ़िल्मों का आनंद लेते हैं। मोहम्मद को कुछ दिनों से फ़िल्म जगत में बड़ी गहमा-गहमी देखने में आ रही है अतः वो अपने मित्र रामीन से इस बारे में बात करता है। इस वार्तालाप से जुड़े महत्वपूर्ण शब्द ।
इन दिनों
این روزها
मैदान, स्क्वायर
میدان
बहुत अधिक
خیلی
भीड़
شلوغ
फ़ुटपाथ
پیاده رو
तुम देख रहे हो।
تو می بینی
कितनी भीड़?!
!چقدر شلوغ
विशेष रुप से
"مخصوصا
निकट लगभग
نزدیک
क़ुद्स सिनेमाघर
سینما قدس
ठीक है।
درست است
फ़ेस्टिवल, मेला
جشنواره
अंतर्राष्ट्रीय
بین المللی
फ़िल्म
فیلم
फ़िल्म फ़ेस्टिवल
جشنواره فیلم
उसका आयोजन होता है।
آن برگزار می شود
हर वर्ष
هر سال
बहमन
بهمن
बहमन महीना
بهمن ماه
टैग्स