Aug ०१, २०२० १६:०३ Asia/Kolkata

पश्चिम एशिया में ईरान एक संपर्क पुल के रूप में स्थित है।

ईरान के उत्तर में दुनिया की सबसे बड़ी झील स्थित है जबकि दक्षिण में फ़ार्स की खाड़ी और ओमान सागर मौजूद हैं।

वर्तमान समय में ईरान में स्वतंत्र व्यापार के सात क्षेत्र सक्रिय हैं जैसे अंज़ली, अरस, माकू, क़िश्म , कीश , चाबहार तथा अरवंद। इन सात मुक्त व्यापार क्षेत्रों के अतरिक्त कुछ क्षेत्र निर्माणाधीन है जैसे बूशहर, जास्क, इन्चेबूरून , बाने , मरीवान, मेहरान, क़सरे शीरीं और ज़ाबुल आदि।

अंज़ी मुक्त व्यापार क्षेत्र, कैस्पियन सागर के तट पर ईरान का सबसे सक्रिय व्यापारिक क्षेत्र है।

बंदर अंज़ली उत्तरी ईरान की महत्तवपूर्ण बंदरगाहों में से है जिसके तीन ओर समुद्र और कच्छ है। इसका केवल एक भाग सूखे से जुड़ा हुआ है।

ईरान के मुक्त व्यापार क्षेत्रों में से एक, अरस भी है। यह ईरान के पश्चिमोत्तर में स्थित है। यह व्यापारिक क्षेत्र, आर्मीनिया और आज़रबाइजान तथा स्वायत्त गणराज्य नख़जवान के निकट सीमा के ज़ीरो प्वाइन्ट पर स्थित है।

अरस नामक मुक्त व्यापारिक क्षेत्र भी पर्यटकों के लिए अति महत्वपूर्ण क्षेत्र है। वर्तमान समय में यह मनोरंजन एवं स्वास्थ्य पर्यटन में परिवर्तित हो चुका है।

अरस नामक मुक्त व्यापारिक क्षेत्र

 

इस क्षेत्र में विदेशी पूंजीनिवेश बकर्षित करने के लिए कुछ सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं जैसे आर्थिक गतिविधियां आरंभ करने के समय से २० वर्षों तक टैक्स से मुक्ति, विदेशियों के लिए किसी ईरानी पक्ष की सम्मिलित के बिना शत पर्तिशत पूंजी निवेश की अनुमति तथा विदेशियों के वहां पर आने जाने के लिए वीज़ा का माफ़ किया जाना।

ईरान में आर्थिक विकास, रोज़गार सृजन, विदेशी पूंजी निवेश को आकर्षित करने तथा व्यापक स्तर पर आयात एवं निर्यात के उद्देश्य से मुक्त व्यापार क्षेत्रों को निर्धारित किया गया है। इन क्षेत्रों में पाई जाने वाली संभावनाओं के कारण ही सरकार ने यहां पर विदेशी पूंजी निवेश को आकर्षित करने के उद्देश्य से कई प्रकार की सुविधायों की घोषणा की है।

टैग्स