ईरान में विदेशी पूंजीनिवेश की संभावनाएं- 8
हमने ईरान में खनन उद्योग, शहरी विकास, तेल, गैस, पेट्रोकैमिकल, स्वच्छ ऊर्जा , कृषि , ट्रांस्पोर्ट और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में पूंजी निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की थी।
इस कार्यक्रमण में देश के चार मुक्त व्यापार औद्योगिक क्षेत्रों के संबन्ध में संक्षेप में चर्चा करेंगे कीश, चाबहार, अरवंद और क़िश्म रूस नामक इन मुक्त व्यापार क्षेत्रों की चर्चा कार्यक्रम में की जाएगी।
ईरान के दक्षिण में स्थित कीश नामक द्वीप, ईरान के पड़ोसी देशों के साथ संपर्क पुल के रूप में है। भारत और अन्य देशों के साथ संपर्क में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है।
ईरान के दक्षिण में एक अन्य मुक्त व्यापार क्षेत्र है चाबहार। यह सीस्तान व बलोचिस्तान प्रांत का भाग है जो ओमान सागर के तट पर स्थित है। चाबहार का ज़मीनी क्षेत्रफल १४ हेक्टेर है।
चाबहार बंदरगाह के माध्यम से ईरान, ओमान सागर और फिर हंद महासागर तक पहुंच बना सकता है जो संसार के अति महत्वपूर्ण जलमार्गों में से एक है।
चाबहार की एक अन्य क्षमता, यहां पर मछली और झींगे का शिकार है। चाबहार में प्रतिवर्ष १७० हज़ार से अधिक मछलियां पकड़ी जाती हैं जिनकी क्षमता को ३०० हज़ार टन तक पहुंचाया जा सकता है। चाबहार में ३००० टन झींगे के उत्पादन की क्षमता मौजूद है।
चाबहार में पाई जाने वाली क्षमताओं में से एक, कृषि से संबन्धित है। चाबहार में ५०००० हेक्टेयर भूमि कृषि योग्य है। वर्तमान समय में यहां पर २९००० हेक्टेयर पर खेतीबाड़ी की जाती है।
अरवंद मुक्त व्यापार क्षेत्र में पूंजी निवेश और विकास परियोजना के प्रभारी सैयद अली मूसवी कहते हैं कि क्षेत्र में विदेशी पूंजी निवेश और व्यापार , उद्योग तथा पर्यटन के लिए उचित आधारभूत ढ़ांचा पाया जाता है।
अरवंद मुक्त व्यापार क्षेत्र में पूंजी निवेश और विकास परियोजना के प्रभारी सैयद अली मूसवी कहते हैं कि क्षेत्र में विदेशी पूंजी निवेश और व्यापार, उद्योग तथा पर्यटन के लिए उचित आधारभूत ढांचा पाया जाता है।
कार्यक्रम के इस भाग में हम जिस मुक्त व्यापार का आपको परिचय कराने जा रहे हैं उसका नाम है क़िश्म द्वीप। इस क्षेत्र को जियोइकोनामिक और जियोस्ट्रैटेजिक दृष्टि से भी विशेष महत्व हासिल है।
क़िश्म की एक अन्य विशेषता यह है कि यहां पर उद्योग, व्यापार तथा अन्य क्षेत्रों में काम करने के लिए सस्ता लेबर भी उपब्ध है। यहां पर पर्यटकों के लिए भी बहुत से मनोरंजन स्थल हैं जैसे द्वीप के आकर्षक तटीय स्थल , स्टेचू के आकार के पहाड़, कई हेक्टेयर के क्षेत्र में फैले मैनग्रोव जंगल, नाना प्रकार के प्रवासी पक्षी, एतिहासिक क़िले, नमक की गुफाएं, क्रोकोडाइल्स के पार्क और इसी प्रकार की बहुत सी चीज़ें जन्हें देखना लोगों को अच्छा लगता है।
सरकार ने यहां पर कच्चे तेल की रिफ़ाइनरी, कोलतार के उत्पादन के उद्देश्य से रिफ़ाइनरी लगाने तथा GTL की इकाइयों के निर्माण की भी अनुमति दे रखी है।