Jan २०, २०१६ १६:५३
तकफ़ीर वह विचारधारा या प्रक्रिया है जो पूरे इतिहास में बिना किसी नियम व मानदंड के किसी एक गुट की ओर से दूसरे गुट के ख़िलाफ़ सक्रिय रही। इसी प्रकार इस प्रक्रिया को ग़ैर प्रजातांत्रिक व तानाशही शासन की ओर से किसी व्यक्ति, लोगों, सांप्रदायों और विरोधी गुटों के ख़िलाफ़ इस्तेमाल किया जाता रहा।