Apr २७, २०२४ १७:३०
पार्सटुडेः वियतनाम युद्ध के बीच में तत्कालीन अमेरिकी सरकार के प्रवक्ता हेनरी किसिंजर ने कहा था कि "सेना, अपने पारंपरिक अर्थ में, तभी जीतती है जब वह युद्ध जीतती है। अन्यथा, वह हमेशा हारी हुई है। लेकिन इसके विपरीत, पार्टिज़न (partisan) अर्थात छापेमार या गुरिल्ला तभी हारते हैं जब वे युद्ध छोड़ देते हैं, नहीं तो इसके अलावा वह हमेशा विजयी रहते हैं।