अफ़ग़ानिस्तान और ईरान के बीच 90 मिलियन डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i141258-अफ़ग़ानिस्तान_और_ईरान_के_बीच_90_मिलियन_डॉलर_के_समझौते_पर_हस्ताक्षर
पार्स टुडे – ईरान और अफ़ग़ानिस्तान के अधिकारियों ने 90 मिलियन डॉलर का एक समझौता किया है।
(last modified 2025-11-20T09:58:56+00:00 )
Nov २०, २०२५ १५:२६ Asia/Kolkata
  • अफ़ग़ानिस्तान और ईरान के बीच 90 मिलियन डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर
    अफ़ग़ानिस्तान और ईरान के बीच 90 मिलियन डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर

पार्स टुडे – ईरान और अफ़ग़ानिस्तान के अधिकारियों ने 90 मिलियन डॉलर का एक समझौता किया है।

पार्स टुडे की रिपोर्ट के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान के सूखे मेवों के निर्यातकों के संघ ने घोषणा की कि काबुल में अफ़ग़ानिस्तान, ईरान, उज़्बेकिस्तान और भारत के अधिकारियों के बीच एक व्यापारिक बैठक आयोजित की गई। इस बहुपक्षीय बैठक के दौरान, अफ़ग़ान पक्ष और एक ईरानी शिपिंग कंपनी के बीच 90 मिलियन डॉलर मूल्य का एक अनुबंध भी किया गया।

 

इस अनुबंध के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान के सामान इस कंपनी के जहाज़ों के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों तक पहुँचाए जाएंगे। यह समझौता ऐसे समय में हुआ है जब पाकिस्तान के साथ हालिया तनावों के बाद अफ़ग़ानिस्तान अपने निर्यात मार्गों का विस्तार करने और पारंपरिक मार्गों पर निर्भरता कम करने की कोशिश कर रहा है।

 

ईरान अपनी भू-राजनीतिक स्थिति और दक्षिण में स्थित चाबहार तथा बंदर अब्बास जैसे महत्वपूर्ण बंदरगाहों के कारण काबुल के लिए वैश्विक बाज़ारों तक पहुँच का एक प्रमुख विकल्प बन गया है। साथ ही इस बैठक में भारत और उज़्बेकिस्तान की उपस्थिति क्षेत्र के देशों के लिए इन पारगमन मार्गों के रणनीतिक महत्व को दर्शाती है। MM