Feb १०, २०२३ २०:१४
इस समय सीरिया के पांच उत्तरी प्रांत भीषण भूकंप से मची तबाही से जूझ रहे हैं, हर ओर से केवल एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की आवाजें ही आ रही हैं, 24-24 घंटे लगातार राहत कार्य जारी है, ताकि मलबों में दबे लोगों की ज़िन्दगियों को बचाया जा सके। हलब शहर में प्रवेश करते ही हर ओर इमारतों का मलबा दिखाई देता है ... एक 7 मंज़िला इमारत थी कि जिसमें 20 परिवार रहता था ... इमारत में रहने वाले एक प्रत्यक्षदर्शी का कहा कहना है कि भूकंप आते ही देखते-देखते यह पूरी इमारत ध्वस्त हो गई, एक घंटे बाद ...