Jun १२, २०२१ २१:५१ Asia/Kolkata
  • ईरान की ओर कोई मैली नज़र से नहीं देख सकता, ईरान ने की ज़बरदस्त तैयारी, हर चीज़ पर नज़र, परिंदा पर भी नहीं मार सकता...

ईरान की ख़ातमुल अंबिया एरोस्पेस के कमान्डर ने हर प्रकार के ख़तरे का मुक़ाबला करने के लिए ईरान की सशस्त्र सेना की वायु शक्ति और क्षमताओं में दिन प्रतिदिन वृद्धि की सूचना दी है।

ब्रिगेडियर जनरल क़ादिर रहीम ज़ादे ने शनिवार को आईआरजीसी के एरोस्पेस केन्द्र और वायु सेना के सेन्टर का निरिक्षण करते हुए कहा कि ईरान में वायु सीमा की निगरानी और हर प्रकार के ख़तरे का मुक़ाबला करने के लिए पूरी तैयारी पायी जाती है और इस संबंध में आवश्यक क्षमताएं और समन्वय में भी निरंतर वृद्धि हो रही है।

ईरान की ख़ातमुल अंबिया एरोस्पेस हेगक्वाटर के कमान्डर ब्रिगेडियर जनरल क़ादिर रहीम ज़ादे ने कहा कि क्षेत्र में ईरान की वायु सीमा पूरी तरह से सुरक्षित है।

उन्होंने कहा कि ईरान की सशस्त्र सेना की हवाई तैयारी और स्थिति का जाएज़ा भी लिया और इस बारे में ईरान की सशस्त्र सेना की वायु यूनिटों के निरंतर प्रयासों और बढ़ती क्षमताओं पर संतोष व्यक्त किया। (AK)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स