ईरान और इराक़ के राष्ट्रपतियों ने द्विपक्षीय और भाईचारे के संबंधों के विस्तार पर ज़ोर दिया
https://parstoday.ir/hi/news/daily_news-i138696-ईरान_और_इराक़_के_राष्ट्रपतियों_ने_द्विपक्षीय_और_भाईचारे_के_संबंधों_के_विस्तार_पर_ज़ोर_दिया
पार्स टुडे– ईद-ए-कुर्बान के अवसर पर इराक़ के राष्ट्रपति के साथ टेलीफोनी वार्ता में ईरान के राष्ट्रपति ने इस्लामी उम्मा की एकता को मजबूत करने, द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने और तेहरान-बग़दाद के भाईचारेपूर्ण संबंधों को जारी रखने पर बल दिया। 
(last modified 2025-06-05T10:51:44+00:00 )
Jun ०५, २०२५ १६:२० Asia/Kolkata
  • ईरान और इराक़ के राष्ट्रपतियों ने द्विपक्षीय और भाईचारे के संबंधों के विस्तार पर ज़ोर दिया

पार्स टुडे– ईद-ए-कुर्बान के अवसर पर इराक़ के राष्ट्रपति के साथ टेलीफोनी वार्ता में ईरान के राष्ट्रपति ने इस्लामी उम्मा की एकता को मजबूत करने, द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने और तेहरान-बग़दाद के भाईचारेपूर्ण संबंधों को जारी रखने पर बल दिया। 

मसूद पिज़िश्कियान ने इराक़ के राष्ट्रपति अब्दुल लतीफ़ रशीद के साथ टेलीफोनी वार्ता में ईद-ए-कुर्बान की बधाई दी, जो एकता, भाईचारे और ईश्वर के समक्ष अहंकार का त्याग करने का उच्च प्रतीक है। उन्होंने इराक़ की सरकार और भाईचारेपूर्ण जनता को यह शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि इस महान ईद की बरकतें इस्लामी देशों के आपसी संबंधों और सहयोग में प्रकट होंगी। 

 

इराक़ के राष्ट्रपति ने दोनों देशों के संबंधों को सर्वोत्तम स्तर पर बताया और कहा कि इराक़ तेहरान और बग़दाद के बीच द्विपक्षीय सहयोग और समन्वय को मजबूत करने के लिए पूरी तरह तैयार है। MM