तेलअवीव को यमन की चेतावनी : तुम्हें भारी कीमत चुकानी पड़ेगी
Oct २०, २०२५ १६:३७ Asia/Kolkata
-
तेलअवीव को यमन की चेतावनी : तुम्हें भारी कीमत चुकानी पड़ेगी
पार्स टुडे – ज़ायोनी शासन द्वारा ग़ाज़ा पट्टी पर दोबारा शुरू किए गए बर्बर हमलों के बीच एक यमनी अधिकारी ने तेल अवीव को युद्धविराम के उल्लंघन के परिणामों के प्रति चेतावनी दी है।
यमन के उप विदेश मंत्री अब्दुलवाहिद अबुरास ने ज़ोर देकर कहा कि ग़ाज़ा में किसी भी प्रकार का युद्धविराम उल्लंघन ज़ायोनी शासन को भारी कीमत चुकाने पर मजबूर करेगा और उसे पहले से अधिक क्षति पहुँचेगी। उन्होंने कहा: हम ग़ाज़ा की घटनाओं पर क़रीबी नज़र रखे हुए हैं जबकि इसराइल बार-बार युद्धविराम का उल्लंघन कर अपनी प्रतिबद्धताओं से भाग रहा है।
अबुरास ने यह भी कहा कि फ़िलिस्तीनी जनता के समर्थन में यमन की स्थिति अटल है। फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध व लोग अकेले नहीं हैं- यह लड़ाई सबकी लड़ाई है। हम फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध के साथ खड़े हैं। MM
टैग्स