भारत ने किया परमाणु समझौते का समर्थन
https://parstoday.ir/hi/news/india-i101038-भारत_ने_किया_परमाणु_समझौते_का_समर्थन
संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत के प्रतिनिधि ने परमाणु समझौते को पूरी तरह से लागू किये जाने का समर्थन किया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jul ०३, २०२१ १८:४९ Asia/Kolkata
  • भारत ने किया परमाणु समझौते का समर्थन

संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत के प्रतिनिधि ने परमाणु समझौते को पूरी तरह से लागू किये जाने का समर्थन किया है।

टीएस त्रिमूर्ति ने कहा कि भारत, जेसीपीओए का समर्थन करते हुए इसे पूरी तरह और प्रभावी ढंग से लागू किये जाने की मांग करता है। राष्ट्र संघ में भारत के स्थायी प्रतिनिधि ने सुरक्षा परिषद की बैठक में ईरान के साथ हुए परमाणु समझौते के संबन्ध में बोलते हुए कहा कि जेसीपीओए से संबन्धित सारे मुद्दों को कूटनीति के माध्यम से शांतिपूर्ण ढंग से हल किया जाना चाहिए।

ट्रम्प के सत्ताकाल में अमरीका, मई 2018 में एकपक्षीय ढंग से ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से जेसीपीओए से निकल गया था।  इसके बाद उसने परमाणु मामले से संबन्धित प्रतिबंधों को बहाल करने के साथ ही तेहरान के विरुद्ध व्यापक प्रतिबंध लगा दिए थे। बाइडन के सत्ता में आने के बाद अमरीका की ओर से परमाणु समझौते में वापस आने के बारे में फ़ैसला किया गया जिसके बाद इसी उद्देश्य से वियना में वार्ता आरंभ हुई। अब वियना वार्ता के 6 चरण गुज़र चुके हैं किंतु अमरीका अब भी परमाणु समझौते में वापसी के बारे में कोई फ़ैसला नहीं कर सका है।

जेसीपीओए से अमरीका के एकपक्षीय रूप से निकल जाने के दृष्टिगत ईरान इस बात को अपना अधिकार समझता है कि वह इस बारे में गारंटी हासिल करे ताकि भविष्य में  दोबारा ऐसा न हो सके।

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए