भाजपा, बसपा के काम को ही अपना काम बता रही हैः मायावती
(last modified Wed, 24 Nov 2021 04:55:25 GMT )
Nov २४, २०२१ १०:२५ Asia/Kolkata
  • भाजपा, बसपा के काम को ही अपना काम बता रही हैः मायावती

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्वमुख्यमंत्री मायावती ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी उन्हीं के सरकार के कामों का नाम बदलकर अपना काम बता रही हैं।

बसपा प्रमुख ने कहा कि उन्होंने अपनी 4 सरकारों के कार्यकाल में जितने काम किए हैं, उतना काम प्रदेश में किसी भी पार्टी की सरकार ने नहीं किया। उन्होंने कहा कि आज हालत यह है कि उन्हीं के किए कामों के नाम बदल-बदल कर सपा और बीजेपी अपना काम बता रही हैं।

बसपा प्रमुख ने कहा कि उनकी पार्टी ने चुनाव में घोषणा पत्र जारी किए बिना प्रदेश में 4 बार सरकार बनाई है और वह चुनावी घोषणा पत्र पर नहीं बल्कि सरकार बनने पर काम करके दिखाने पर विश्वास करती है।

मंगलवार को लखनऊ में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने एक फोल्डर जारी किया। उन्होंने कहा कि इस फोल्डर में उनके मुख्यमंत्री कार्यकाल में प्रदेश में किए गए विकास कार्यों का ब्यौरा दिया गया है और इसके अतिरिक्त इसमें यह भी बताया गया है कि बसपा की सरकार बनने पर इसी तरह के विकास कार्य किये जायेंगे।

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इस फोल्डर को बसपा के कार्यकर्ता प्रदेश के जिले-जिले और गांव-गांव में लोगों तक पहुंचाएंगे और लोगों को यह बताएंगे कि मायावती की सरकार में प्रदेश में कौन-कौन से महत्वपूर्ण काम किये गये थे।  

ज्ञात रहे कि बसपा ने अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश के विधानसभा का चुनाव अकेले ही लड़ने का फैसला किया है। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

 

टैग्स