लाहौर, पाकिस्तान में लोगों ने ईरान के समर्थन में रैली निकाली
https://parstoday.ir/hi/news/daily_news-i138888-लाहौर_पाकिस्तान_में_लोगों_ने_ईरान_के_समर्थन_में_रैली_निकाली
पार्स टुडे - सैकड़ों पाकिस्तानी नागरिकों ने सोमवार को लाहौर में "मजलिस-ए-इत्तेहाद-ए-उम्मत" के आह्वान पर एक बड़ा प्रदर्शन किया
(last modified 2025-07-05T09:07:59+00:00 )
Jun १६, २०२५ १९:०६ Asia/Kolkata
  • लाहौर, पाकिस्तान में लोगों ने ईरान के समर्थन में रैली निकाली

पार्स टुडे - सैकड़ों पाकिस्तानी नागरिकों ने सोमवार को लाहौर में "मजलिस-ए-इत्तेहाद-ए-उम्मत" के आह्वान पर एक बड़ा प्रदर्शन किया

प्रदर्शनकारियों ने ज़ायोनी शासन द्वारा ईरान पर किए गए सैन्य आक्रमणों की कड़ी निंदा की और इन हमलों के खिलाफ इस्लामिक गणतंत्र ईरान के प्रतिरोध को अपना पूर्ण समर्थन दिया।

 

इस प्रदर्शन के दौरान, जो लाहौर में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के सामने आयोजित किया गया था, धार्मिक नेताओं, राजनीतिक कार्यकर्ताओं, छात्र संगठनों और आम नागरिकों ने प्रतिरोध के समर्थन में प्लेकार्ड लहराते हुए अमेरिका और ज़ायोनी शासन के खिलाफ नारे लगाए। इसी प्रकार उन्होंने ईरानी राष्ट्र और पीड़ित फिलिस्तीनी जनता के साथ अपनी एकजुटता का प्रदर्शन किया। mm