टिकैत की सरकार को चेतावनी, अपना दिमाग़ ठीक कर लो नहीं तो.....
https://parstoday.ir/hi/news/india-i106520-टिकैत_की_सरकार_को_चेतावनी_अपना_दिमाग़_ठीक_कर_लो_नहीं_तो.....
राकेश टिकैत ने कहा है कि मोदी सरकार जो गुंडागर्दी करना चाहती है वह उनकी अब नहीं चलेगी। 
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Nov २९, २०२१ ०९:१५ Asia/Kolkata
  • टिकैत की सरकार को चेतावनी, अपना दिमाग़ ठीक कर लो नहीं तो.....

राकेश टिकैत ने कहा है कि मोदी सरकार जो गुंडागर्दी करना चाहती है वह उनकी अब नहीं चलेगी। 

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि सरकार अपना दिमाग़ ठीक कर ले।

संचार माध्यमों के अनुसार मुंबई में रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए टिकैत ने कहा कि वे अपना दिमाग़ ठीक कर लें।  मोदी सरकार जो गुंडागर्दी करना चाहती है वह उनकी अब नहीं चलेगी।  उन्होंने कहा कि 26 जनवरी भी दूर नहीं है और 4 लाख ट्रैक्टर तैयार खड़े हैं।  उनका कहना था कि 4 लाख ट्रैक्टर दिल्ली कूच के लिए तैयार खड़े हैं।

टिकैत का कहना था कि सरकार को अपना दिमाग़ ठीक करके बात करनी चाहिए।  उन्होंने कहा कि सरकार धोखा कर रही है सचेत रहने की ज़रूरत है।  यह सरकार बेईमान और धोखेबाज़ है।  टिकैत का कहना था कि सरकार किसानों और मज़दूर समाज को नीचा दिखाने की कोशिश कर रही है।  सरकार को अपना रुख बदलना चाहिए और एमएसपी पर गारेंटी का क़ानून जल्दी लाना चाहिए।

भारतीय किसान यूनियन के नेता ने कहा कि नरेन्द्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो वे एमएसपी के समर्थक थे।  इसके लिए वे अखिल भारतीय क़ानून बनाने के ही पक्ष में थे।

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत का यह बयान एसी स्थिति में आया है कि जब आज से संसद का शीताकालीन सत्र आरंभ हो रहा है।  पहले ही दिन तीनों कृषि क़ानूनों को वापस किये जाने के बिल के पेश किये जाने की बात कही जा चुकी है।

याद रहे कि इससे पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीनों कृषि क़ानूनों को वापस लिये जाने की मांग करते हुए एमएसपी पर विचार के लिए एक समिति के गठन की बात कही थी।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए