सचिन के लिए क्यों 315 नंबर की बस है अहम?
(last modified Sat, 09 Apr 2022 13:32:00 GMT )
Apr ०९, २०२२ १९:०२ Asia/Kolkata
  • सचिन के लिए क्यों 315 नंबर की बस है अहम?

दुनिया के महान बल्लेबाज़ों में गिने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने एक वीडियो शेयर किया है।

वीडियो में वह मुंबई में चलने वाली ‘315’ रूट नंबर की बस का उल्लेख करते नज़र आ रहे हैं। सचिन ने साथ ही बताया कि किस तरह वह अपने बचपन के दिनों में शिवाजी पार्क तक इस बस में बैठकर आते थे और फिर शाम को ट्रेनिंग सेशन के बाद इसी बस से घर लौटते थे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया है।

क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर सचिन ने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि कैसे वह बचपन में प्रैक्टिस के लिए मैदान तक जाने के लिए बस से सफर करते थे। वीडियो में वह एक बस के पास खड़े हैं, जिसका रूट नंबर 315 है। उन्होंने इसके पीछे की कहानी भी शेयर की। वह कहते हैं, ‘कई सालों के बाद मैंने 315 नंबर की बस देखी है। यह बांद्रा और शिवाजी पार्क के बीच चलती है। मैं इस बस से यात्रा करता था और शिवाजी पार्क पहुंचकर अभ्यास शुरू करने के लिए बहुत उत्साहित होता। जब प्रैक्टिस और काफी मैच खेलने के बाद मैं थक जाता तो उम्मीद करता कि मेरी पसंदीदा सीट मुझे मिले।

सचिन बस में चढ़कर बताते हैं कि जो पीछे की खिड़की से बस की आखिरी सीट थी, वह उनकी पसंदीदा थी। वह कहते थे, ‘उम्मीद करता था कि वह सीट खाली रहे ताकि मैं वहां बैठ सकूं और बाहर से ठंडी हवा के साथ सवारी का आनंद ले सकूं। तब मैं सो जाता था और अपने बस स्टॉप को भी कई बार भूल जाता था लेकिन यह बहुत मज़ेदार था। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स