भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट में ज़ख़्मी
https://parstoday.ir/hi/news/india-i120120-भारतीय_क्रिकेट_खिलाड़ी_ऋषभ_पंत_कार_एक्सीडेंट_में_ज़ख़्मी
भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी ऋषभ पंत का शुक्रवार को उत्तराखंड के हरिद्वार ज़िले में रुड़की शहर के पास रोड एक्सीडेंट हो गया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Dec ३०, २०२२ १७:३४ Asia/Kolkata
  • भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट में ज़ख़्मी

भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी ऋषभ पंत का शुक्रवार को उत्तराखंड के हरिद्वार ज़िले में रुड़की शहर के पास रोड एक्सीडेंट हो गया है।

देहरादून स्थित मैक्स अस्पताल में प्लास्टिक सर्जन और हड्डी रोग विशेषज्ञ उनका इलाज कर रहे हैं।

हरिद्वार ग्रामीण के एसपी स्वप्न किशोर का कहना है कि यह दुर्घटना शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े पांच बजे के आसपास हुई है।

उन्होंने बताया कि कार में पंत अकेले थे और कार ड्राइविंग के वक़्त शायद उन्हें झपकी आई, जिसके बाद कार डिवाइडर से टकरा गई और कार में आग लग गयी।

देहरादून मैक्स अस्पताल के डॉक्टर आशीष याग्निक का कहना है कि ऋषभ पंत की हालत स्थिर है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुक्रवार दोपहर पंत को आई चोट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनके माथे पर दो कट लगे हैं, दाएं पैर में लिगामेंट फटने के साथ ही दाईं कलाई, एड़ी और अंगूठे में चोट आई है। इसके साथ ही घिसटने की वजह से उनकी पीठ पर चोटें आई हैं।

इसके साथ ही डॉक्टर उनकी विस्तृत जांचे कर रहे हैं ताकि ये पता लगाया जा सके कि उनकी चोटें कितनी गहरी और व्यापक हैं। msm