भारत के अगले सेना प्रमुख का नाम आया सामने
https://parstoday.ir/hi/news/india-i111800-भारत_के_अगले_सेना_प्रमुख_का_नाम_आया_सामने
लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे को नया सेना प्रमुख नियुक्‍त किया गया है। वह मौजूदा सेना प्रमुख, जनरल मनोज मुकुंद नरवणे का स्‍थान लेंगे जो इसी माह 30 अप्रैल को रिटायर हो रहे हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Apr १८, २०२२ २१:१७ Asia/Kolkata
  • भारत के अगले सेना प्रमुख का नाम आया सामने

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे को नया सेना प्रमुख नियुक्‍त किया गया है। वह मौजूदा सेना प्रमुख, जनरल मनोज मुकुंद नरवणे का स्‍थान लेंगे जो इसी माह 30 अप्रैल को रिटायर हो रहे हैं।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, भारत के नए सेना प्रमुख के नाम से पर्दा उठ गया है। लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे भारत के अगले सेना प्रमुख होंगे। लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे नेशनल डिफेंस अकादमी के पूर्व छात्र हैं। उन्‍हें दिसंबर 1982 में कोर ऑफ इंजीनियर्स (The Bombay Sappers) में कमीशन मिला था। अपने विशिष्ट करियर में, उन्होंने सभी प्रकार के इलाक़ों में पारंपरिक और साथ ही आतंकवाद विरोधी अभियानों में कई प्रतिष्ठित कमांड और स्टाफ़ संबंधी दायित्वों का निर्वहन किया है। लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे ने जम्‍मू-कश्‍मीर में नियंत्रण रेखा के साथ संवेदनशील पल्‍लववाला सेक्‍टर में ऑपरेशन पराक्रम (Operation PARAKRAM) के दौरान 117 इंजीनियर रेजीमेंट की कमान संभाली थी। पश्चिमी सेक्टर में एक इंजीनियर ब्रिगेड, एलओसी के साथ एक पैदल सेना ब्रिगेड और पश्चिमी लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाक़े में एक पहाड़ी डिवीज़न और पूर्वोत्तर में एक कोर की कमान संभाली। वह संयुक्त राष्ट्र के कई मिशनों में भी योगदान दे चुके हैं। वह जून 2020 से मई 2021 तक अंडमान एवं निकोबार कमान के कमांडर इन चीफ भी रहे।

 

ग़ौरतलब है कि लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे ने 39 साल की अपनी सेवा में कई कमान और महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारियों को संभाला ह। इसमें वेस्टर्न थिएटर की इंजीनियर ब्रिगेड की महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी शामिल है, यह ब्रिगेड स्ट्राइक कोर का हिस्सा है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर की नियंत्रण रेखा की इन्फैंट्री ब्रिगेड, वेस्टर्न लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाक़े में माउंटेन डिविज़न और एलएसी पर तैनात कमांड ऑफ कॉर्प्स और पूर्वी कमान में उग्रवाद रोधी बल भी में महत्वपूर्ण सेवाएं दी हैं। लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे ब्रिटेन के कैंबरले के स्टॉफ कॉलेज से ग्रेजुएट के अलावा हायर कमांड औऱ नेशनल डिफेंस कॉलेज कोर्सेस भी पूरे किए हैं। उन्हें परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल जैसे बड़े सैन्य सम्मान भी हासिल किए हैं। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए