बीच हवा में ही बंद हो गया विमान का इंजन
(last modified Fri, 20 May 2022 09:09:47 GMT )
May २०, २०२२ १४:३९ Asia/Kolkata
  • बीच हवा में ही बंद हो गया विमान का इंजन

एयर इंडिया का एक एयरबस ए 320 नियो विमान उड़ान भरने के ठीक 27 मिनट बाद मुंबई हवाई अड्डे पर लौट आया क्योंकि इसका एक इंजन एक तकनीकी समस्या के कारण हवा में बंद हो गया था।

शुक्रवार को उस समय एक बड़ा हादसा टल गया जब एयर इंडिया के एक विमान का इंजन बीच हवा में बंद हो गया। अच्छी बात यह रही कि पायलट ने समय रहते विमान को वापस हवाई अड्डे पर लैंड करा दिया।

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि दूसरे विमान से यात्रियों को उनके गंतव्य बेंगलुरु के लिए रवाना किया गया। सूत्रों के मुताबिक, उड्डयन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय इस घटना की जांच कर रहा है। एयर इंडिया के ए320नियो विमानों में ‘सीएफएम’ के लीप इंजन लगे होते हैं।

ए320नियो विमान के पायलट को सुबह नौ बजकर 43 मिनट पर छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से विमान के उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद एक इंजन में गड़बड़ी की चेतावनी मिली। सूत्रों ने बताया कि इंजन बंद होने के बाद सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर विमान वापस मुंबई हवाईअड्डे पर उतारा गया।

घटना के बारे में पूछे जाने पर एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा ‘‘एयर इंडिया सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। हमारे चालक दल इन स्थितियों से निपटने में अच्छी तरह से माहिर हैं। हमारे इंजीनियरिंग और रखरखाव दलों ने तुरंत इसकी जांच शुरू कर दी है। प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों को दूसरे विमान से बेंगलुरु के लिए रवाना किया गया। mm

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए