ज्ञानवापी मस्जिद को ज्ञानवापी मंदिर बनाने के लिए गूगल पर अभियान
(last modified Wed, 25 May 2022 14:18:37 GMT )
May २५, २०२२ १९:४८ Asia/Kolkata
  • ज्ञानवापी मस्जिद को ज्ञानवापी मंदिर बनाने के लिए गूगल पर अभियान

भारत में हिंदुत्ववादी समर्थकों ने बनारस स्थित त्रानवापी मस्जिद को मंदिर बताने के लिए ऑनलाइन अभियान शुरू किया है।

इसी अभियान के तहत हिंदुत्ववादी समर्थक गूगल मैप पर ज्ञानवापी मस्जिद का नाम और स्टेटस बदलने की कोशिश कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक़, यह लोग इसकी जगह ज्ञानवापी मंदिर करने की कोशिश कर रहे हैं।

बीबीसी का कहना है कि यह अभियान, व्हाट्सएप पर एक मैसेज के बाद शुरू हुआ। इस मैसेज को कई ग्रुप्स और सोशल मीडिया पर तेज़ी से शेयर किया गया था।

इस मैसेज में लोगों से अपील की गई है कि वे गूगल मैप खोलकर उसमें ज्ञानवापी मस्जिद को सर्च करें। और जब ज्ञानवापी मस्जिद दिखाई दे तो उसके नीचे बदलने के सुझाव पर जाकर क्लिक करें और उसकी जगह ज्ञानवापी मंदिर का सुझाव लिखें।

इस बीच, गूगल का कहना है कि वह इस मामले की जांच कर रहा है और इस तरह के दुरुपयोग को रोकने के लिए विचार कर रहा है। msm

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए