महिला क्रिकेटर मिताली राज ने लिया संन्यास, 23 साल लंबा है करिअर
(last modified Thu, 09 Jun 2022 04:01:32 GMT )
Jun ०९, २०२२ ०९:३१ Asia/Kolkata
  • महिला क्रिकेटर मिताली राज ने लिया संन्यास, 23 साल लंबा है करिअर

भारतीय महिला क्रिकेट की अग्रणी खिलाड़ियों में से एक मिताली राज ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी।

इस भारतीय बल्लेबाज ने 23 साल लंबे अपने अंतर्राष्ट्रीय करिअर के दौरान महिला क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने में अहम भूमिका निभाई।

मिताली ने अपने करिअर में 232 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुक़बलों में 7,805 रन बनाए जो खेल के इस प्रारूप में रिकॉर्ड रन हैं। उन्होंने इस दौरान 64 अर्द्धशतक और 7 शतक जड़कर कुल 71 पारियों में 50 से अधिक रन बनाए। इस मामले में वे शीर्ष महिला क्रिकेटर हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में उनका बल्लेबाजी औसत भी 50 से अधिक (50.68) रहा। कुल 10,868 अंतरराष्ट्रीय रनों के साथ मिताली महिला क्रिकेट के सभी प्रारूपों में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज भी हैं।

इस 39 वर्षीय खिलाड़ी ने 89 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबले भी खेले। मिताली को सिर्फ़ 12 टेस्ट खेलने का मौका मिला लेकिन इस दौरान वह दोहरा शतक लगाने में सफल रहीं और टेस्ट क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाली भारत की एकमात्र महिला बल्लेबाज़ हैं।

मिताली ने 2019 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप को अलविदा कहा था। मार्च में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप में भारत का अभियान खत्म होने के बाद उनके संन्यास लेने की उम्मीद की जा रही थी। वह इस प्रतिष्ठित आईसीसी टूर्नामेंट में भारत की कप्तान थीं।

वह भारत की एकमात्र कप्तान (महिला या पुरुष) हैं जिनकी अगुआई में भारत दो बार विश्व कप फाइनल (2005 और 2017) में खेला।

विश्व कप 2017 में टीम के प्रदर्शन से भारत में महिला क्रिकेट को काफी लोकप्रियता मिली। हालांकि, पांच साल बाद न्यूजीलैंड में मिताली अपने करिअर का परी कथा जैसा अंत नहीं कर सकी, जहां भारत शुरुआती चरण से ही बाहर हो गया। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

 

टैग्स