श्रीलंका ने भारत को अहम मुक़ाबले में हराया
https://parstoday.ir/hi/news/india-i116388-श्रीलंका_ने_भारत_को_अहम_मुक़ाबले_में_हराया
एशिया कप 2022 का तीसरा सुपर फोर मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Sep ०७, २०२२ ०७:५१ Asia/Kolkata
  • श्रीलंका ने भारत को अहम मुक़ाबले में हराया

एशिया कप 2022 का तीसरा सुपर फोर मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया।

इस अहम मुकाबले में भारतीय टीम को आखिरी ओवर में छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारत की ओर से दिए गए 174 रनों के लक्ष्य को श्रीलंकाई टीम ने एक गेंद शेष रहते चार विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया।

विपक्षी टीम के लिए पथुम निसंका और कुशल मेंडिस ने पारी की शुरुआत करते हुए शानदार अर्द्धशतक लगाया। निसंका ने टीम के लिए जहां 37 गेंदों में 52 रनों का योगदान दिया। वहीं मेंडिस भी 37 गेंद में 57 रन की विस्फोटक अर्द्धशतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे। इसके अलावा निचले क्रम में भानुका राजपक्षे ने 17 गेंद में नाबाद 25 और कैप्टन दसुन शनाका ने 18 गेंद में नाबाद 33 रन की पारी खेलते हुए टीम को जीत के दहलीज तक पहुंचा दिया।

भारत के लिए श्रीलंका के खिलाफ सबसे सफल गेंदबाज अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल रहे। उन्होंने टीम के लिए 34 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की। इसके अलावा आर अश्विन ने एक विकेट चटकाए।

इससे पहले दुबई में टॉस हारकर आज भारतीय टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाने में कामयाब रही। टीम के लिए कैप्टन रोहित शर्मा ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों में 72 रनों की उम्दा अर्द्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके एवं चार बेहतरीन छक्के निकले।

श्रीलंका के लिए आज के मुकाबले में दिलशान मधुशनाका ने सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. इसके अलावा कैप्टन दसुन शनाका और चमिका करुणारत्ने ने क्रमशः दो-दो विकेट चटकाए। महीश तीक्ष्णा ने एक सफलता प्राप्त की। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें