अहम मुद्दों पर केन्द्र की चुप्पी, कांग्रेस के कुछ चुभते हुए सवाल
(last modified Fri, 23 Dec 2022 07:06:28 GMT )
Dec २३, २०२२ १२:३६ Asia/Kolkata
  • अहम मुद्दों पर केन्द्र की चुप्पी, कांग्रेस के कुछ चुभते हुए सवाल

कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने कहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार सुनियोजित ढंग से न्यायपालिका के प्राधिकार को कमजोर करने का प्रयास कर रही है जो बहुत ही परेशान करने वाला घटनाक्रम है.

उन्होंने सीमा पर ‘चीन के अतिक्रमण’ को लेकर सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इस महत्वपूर्ण विषय पर सरकार द्वारा संसद में चर्चा कराने से इनकार करना लोकतंत्र का अनादर है तथा पूरे प्रकरण में सरकार की चुप्पी गंभीर चिंता का विषय है।

केंद्र सरकार को निशाना बनाते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि यह बिल्कुल स्पष्ट है कि यह सुधार के लिए उचित सुझाव देने का प्रयास नहीं है, बल्कि यह जनता की नज़र में न्यायपालिका की प्रतिष्ठा को कम करने की कोशिश है।

उनका यह बयान बीते कुछ सप्ताह से केंद्र और न्यायपालिका के बीच चल रहे गतिरोध के बीच आया है जहां उच्च न्यायपालिका में नियुक्तियां करने वाली कॉलेजियम व्यवस्था को लेकर केंद्रीय क़ानून मंत्री किरेन रिजिजू कई बार विभिन्न प्रकार की टिप्पणियां कर चुके हैं।

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि चीन का हमारी सीमा पर लगातार अतिक्रमण करना गंभीर का चिंता का विषय है, पूरा देश हमारे उन सजग जवानों के साथ खड़ा है, जिन्होंने चीन के हमलों को मुश्किल हालात में विफल किया है हालांकि, सरकार इस पर ज़िद्दी रवैया अख्तियार किए हुए संसद में चर्चा कराने से इनकार कर रही है, इसका नतीजा यह है कि राजनीतिक दल और जनता वास्तविक ज़मीनी स्थिति को लेकर अनभिज्ञ हैं। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें 

टैग्स