भारत और चीन के बीच बढता तनाव, भारतीय नौसेना का सैन्य अभ्यास
(last modified Sun, 22 Jan 2023 11:15:01 GMT )
Jan २२, २०२३ १६:४५ Asia/Kolkata
  • भारत और चीन के बीच बढता तनाव, भारतीय नौसेना का सैन्य अभ्यास

भारत और चीन के बीच बढ़ते तनाव के दरमियान भारतीय वायु सेना ने सैन्य अभ्यास करने की घोषणा कर दी है।

हिन्दुस्तान टाइम्ज़ की रिपोर्ट के अनुसार यह सैन्य अभ्यास अगले दिनों आयोजित होगी। इसके अलावा भारत की नौसेना ने रक्षा मीज़ाइल सिस्टम एस-400 को भी तैनात करने का फ़ैसला किया है जो हर प्रकार के मीज़ाइल को 400 किलोमीटर की दूरी से पहचनाने की क्षमता रखती है।

भारतीय नौसेना के इन सैन्य अभ्यासों में ड्रोन स्क्वाड्रन के अतिरिक्त रफ़ाएल, सुख़ोई-30 और ट्रांसपोर्ट विमानों को भी प्रयोग किया जाएगा। पिछले दिनों भारतीय नौसेना ने चीन के साथ मिलने वाली सीमा पर निगरानी की प्रक्रिया को बढ़ाने के मक़सद से अपने ड्रोन स्क्वाड्रन को देश के विभिन्न हिस्सों से अपने पूर्वोत्तरी अड्डों की ओर से भेज दिया है।

हिन्दुस्तान टाइम्ज़ के अनुसार चीन ने भी हालिया सप्ताह के दौरान भारत से लगने वाली सीमाओं के कुछ क्षेत्रों में अपनी गतिविधियां बढ़ा दी हैं। (AK)   

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स