मोदी जी नहीं चाहते कि संसद में अडाणी पर चर्चा होः राहुल
(last modified Mon, 06 Feb 2023 15:17:31 GMT )
Feb ०६, २०२३ २०:४७ Asia/Kolkata
  • मोदी जी नहीं चाहते कि संसद में अडाणी पर चर्चा होः राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का कहना था कि प्रधानमंत्री मोदी जी पूरा प्रयास करेंगे कि अडाणी के मामले पर संसद में चर्चा न होने पाए।

भारतीय संचार माध्यमों के अनुसार राहुल गांधी का कहना है कि सरकार, अडाणी समूह से जुड़े मामले पर संसद में चर्चा कराने से कतरा रही है।  उनका कहना था कि अडाणी मामले पर संसद में चर्चा होनी चाहिए। 

राहुल गांधी के अनुसार अगर संसद में अडाणी समूह से जुड़े मामले पर चर्चा की जाएगी तो दूध का दूध और पानी का पानी साफ हो जाएगा।  उन्होंने कहा कि इस तरह से पूरे देश को यह पता चलेगा कि गौतम अडानी के पीछे कौन है?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का कहना था कि प्रधानमंत्री मोदी जी पूरा प्रयास करेंगे कि अडाणी के मामले पर संसद में चर्चा न होने पाए।  सरकार इस बारे में संसद में चर्चा कराने से डर रही है।  राहुल गांधी ने कहा कि मैं पिछले दो-तीन वर्षों से इस मुद्दे को उठाता चला आ रहा हूं।  उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि अडाणी के मुद्दे पर संसद में चर्चा हो ताकि वास्तविकता सामने आए। 

लाखों करोड़ों का भ्रष्टाचार किया गया है।  भारत के बुनियादी ढांचे पर क़ब्ज़ा करने की कोशिश की गई है।  अब देश को यह पता चलना चाहिए कि इसके पीछे किसका हाथ है? 

ज्ञात रहे कि अमरीका की वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने भारतीय उद्योगपति गौतम अडाणी के नेतृत्व वाले व्यापारिक समूह पर फर्जी लेनेदेन और शेयरों के मूल्यों में हेराफेरी सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं।  हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद अडाणी की समपत्ति में काफी गिरावट आई है।  अब वे दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति की सूचि से निकलकर बहुत नीचे चले गए हैं।  उनकी संपत्ति भी हर दिन कम होती जा रही है।

टैग्स