भारतः हिंदुत्व के ज़हर में डूबा था आरपीएफ़ कान्सटेबल जिसने ट्रेन में मुसलमानों को राइफ़ल से भूना, सीनियर अधिकारी की भी ले ली जान
(last modified Tue, 01 Aug 2023 04:46:47 GMT )
Aug ०१, २०२३ १०:१६ Asia/Kolkata
  • भारतः हिंदुत्व के ज़हर में डूबा था आरपीएफ़ कान्सटेबल जिसने ट्रेन में मुसलमानों को राइफ़ल से भूना, सीनियर अधिकारी की भी ले ली जान

भारत में ज़हरीले हिंदुत्व की वीभत्स हिंसा की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, जहां पूरा मणिपुर राज्य इसी आग में कई महीने से जल रहा है वहीं जयपुर से मुंबई जाने वाली ट्रेन में इसी हिंसक विचारधारा से प्रभावित आरपीएफ़ कांसटेबल ने तीन बेक़सूर मुस्लिम यात्रियों को सिर्फ़ मुसलमान होने के नाते मार डाला और अपने अफ़सर की भी जान ले ली।

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक जवान ने सोमवार को महाराष्ट्र में पालघर रेलवे स्टेशन के समीप एक ट्रेन में सवार चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी।

गोली मारने वाले आरपीएफ कॉन्स्टेबल चेतन सिंह को पकड़ लिया गया है। पश्चिमी रेलवे ने बताया कि पालघर स्टेशन पार करने के बाद एक आरपीएफ (RPF) कांस्टेबल ने चलती जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर गोलीबारी की। एक आरपीएफ एएसआई और तीन अन्य यात्रियों को गोली मारने के बाद आरोपी दहिसर स्टेशन के पास ट्रेन से बाहर कूद गया, आरोपी सिपाही को हथियार समेत हिरासत में लिया गया है।

आरपीएफ आईजी प्रवीण सिन्हा ने घटना को लेकर बताया कि वह (चेतन कुमार चौधरी) थोड़ा गरम खून था. दोनों के बीच कोई झगड़ा नहीं हुआ था, आपा खोने की वजह से उसने अपने सीनियर एएसआई टीका राम मीणा पर गोली चलाई, फिर जो दिखा उसपर गोली चला दी, थोड़ा गुस्से वाले स्वभाव का था।

लेकिन कांसटेबल की एक वीडियो आई है जिसमें वो ट्रेन के भीतर मुसलमानों को पाकिस्तान से संचालित बता रहा है और कह रहा है कि देश में अगर रहना है तो मोदी योगी कहना है।

अधिकारी के मुताबिक, चेतन कुमार चौधरी ने अपने एस्कॉर्ट ड्यूटी प्रभारी एएसआई टीका राम मीणा को चलती ट्रेन में गोली मार दी, उन्होंने बताया कि अपने सीनियर को गोली मारने के बाद कांस्टेबल एक अन्य बोगी में गया और उसने तीन यात्रियों को गोली मार दी।

अधिकारी के अनुसार, आरोपी ने मीरा रोड और दहीसर के बीच ट्रेन से भागने की कोशिश की, लेकिन राजकीय रेलवे पुलिस के कर्मियों ने उसे पकड़ लिया और उसका हथियार भी बरामद कर लिया।

भारत में इस तरह की अनेक घटनाओं के बाद यह भी देखने में आया कि हत्यारे को भारतीय जनता पार्टी और सहयोगी संगठनों की ओर से अलग अलग तरह से सम्मानित करने की कोशिश की गई और उसका चुनावी लाठ उठाया गया।  

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें