भारत ने पाकिस्तान और चीन की सीमाओं पर इस्राईली ड्रोन तैनात किए
भारतीय मीडिया का कहना है कि नई दिल्ली ने पाकिस्तान और चीन की सीमा पर इस्राईली ड्रोन तैनात कर दिए हैं।
रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत ने नॉर्दर्न सेक्टर के फॉरवर्ड एयरबेस पर एडवांस्ड हेरोन मार्क-2 ड्रोन तैनात किए हैं। ये ड्रोन्स लॉन्ग रेंज मिसाइलों से दुश्मन पर हमला करने में सक्षम हैं जबकि एक ही उड़ान में चीन-पाकिस्तान दोनों सीमाओं की निगरानी भी कर सकते हैं।
इंडियन एयरफोर्स ने श्रीनगर एयरबेस पर एडवांस्ड मिग-29 फाइटर जेट की स्क्वॉड्रन तैनात की है। नॉर्दर्न सेक्टर में मिग-29 और हेरोन मार्क-2 ड्रोन तैनात होने से सेना की ताकत बढ़ेगी।
मॉडर्न एवियोनिक्स और इंजन की वजह से ड्रोन का ऑपरेशनल टाइम बढ़ा है। ये सैटेलाइट कम्युनिकेशन से भी लैस है और टारगेट की 24 घंटे निगरानी करने में सक्षम हैं।
हेरोन मार्क-2 ड्रोन फाइटर जेट्स की भी मदद करते हैं। ये अपने टारगेट पर लेजर लाइट डालते हैं, जिससे फाइटर एयरक्राफ्ट टारगेट को पहचान कर उस पर सटीक निशाना साध सकें।
इंडियन एयरफोर्स प्रोजेक्ट चीता पर भी काम कर रही है। इसके तहत 70 हेरोन ड्रोन्स को अपग्रेड किया जाएगा। उनमें सैटेलाइट कम्युनिकेशन लिंक और ज़रूरत के हिसाब से हथियार जोड़े जाएंगे।
रिपोर्ट में बताया गया है कि जल्द ही सेना को अमेरिका से 31 प्रीडेटर ड्रोन्स भी मिलने वाले हैं। इन ड्रोन्स में भी हथियार और कई तरह के सेंसर लगाए जा सकेंगे। इनमें से 15 ड्रोन नेवी को मिलेंगे और 8-8 ड्रोन्स एयरफोर्स और आर्मी को मिलेंगे। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए