Aug २१, २०२३ १९:०३ Asia/Kolkata
  • दिल्ली, हिन्दु कट्टरपंथियों ने चर्च पर हमले कर दिए

दिल्ली के जीटीबी एन्क्लेव थाने के बाहर हिन्दु कट्टरपंथी संगठन बजरंग दल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ "आरएसएस" और विश्व हिंदू परिषद के 100 से अधिक लोगों ने इकट्ठे होकर ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए। इसकी वजह थी कि थाने के अंदर ईसाई समुदाय के सदस्य इन समूह के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करवाने का प्रयास कर रहे थे।

इन लोगों ने आरोप लगाया है कि प्रार्थना करते समय बजरंग दल के सदस्यों ने उन पर लाठियों से हमला किया। नाम न साझा करने वाले एक शख्स ने बताया कि हर रविवार जब हम चर्च में प्रार्थना के ले लिए जाते हैं, हम डर में ही रहते हैं, हम पर हमला किए जाने का डर हमें सताता रहता है।

दल के कुछ सदस्य थाने के अंदर भी मौजूद थे और जय श्री राम के नारे लगा रहे थे। बताया गया है कि रविवार को सुबह साढ़े दस-ग्यारह बजे के करीब ताहिरपुर इलाके की सियोन प्रार्थना भवन में लॉफ प्रार्थना कर रहे थे, जब अचानक स्पीकर लिए हुए कुछ लोग भवन में घुसे. स्पीकर पर ‘हिंदू राष्ट्र बनाएंगे, जय श्री राम’ का उद्घोष हो रहा था।

घटना के एक चश्मदीद शिवम बताते हैं कि वे बिना इजाज़त के भवन में घुसे और हमें यह कहते हुए प्रार्थना रोकने को कहा कि ये देश अब धर्मनिरपेक्ष नहीं रहा है, यहां अब क़ानून बदल गया है।

शिवम उन कुछ लोगों में से थे जो मदद के लिए थाने पहुंचे। ईसाई समुदाय के कई लोगों ने पुष्टि की है कि भवन में घुसे लोगों के पास तलवारें और लाठियां थीं और उन्होंने बाइबिल भी फाड़ी।

शिवम बताते हैं कि उन्होंने हम पर लाठियों से हमला किया, जिसमें कई लोग घायल हुए हैं, चोटिल हुए लोगों में शिवम की बहन समेत कई महिलाएं भी शामिल हैं।

तीन महिलाएं, जिन्होंने अपनी पहचान जाहिर करने से परहेज़ किया, का दावा है कि उन्हें बजरंग दल वालों ने पीटा और उनके कपड़े निकालने  की भी कोशिश की गई।

बता दें कि यूनाइटेड क्रिश्चियन फोरम (यूसीएफ) द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट से पता चलता है कि 2014 के बाद से ईसाइयों पर हमलों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। उनकी रिपोर्ट के अनुसार, 2014 में चर्चों पर 147 हमले हुए और यह संख्या लगभग हर साल बढ़ती रही है। सियासत डेली की रिपोर्ट बताती है कि पिछले साल ईसाइयों के खिलाफ 599 हमले हुए और 2023 के पहले 190 दिनों में समुदाय पर 400 हमले दर्ज किए गए।

यूसीएफ रिपोर्ट यह भी बताती है कि 2023 में 23 राज्यों में ईसाइयों के खिलाफ हिंसा हुई है, जिसमें 155 घटनाओं के साथ उत्तर प्रदेश सबसे आगे है, इसके बाद छत्तीसगढ़ है, जहां ऐसी 84 घटनाएं हुई हैं। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स