भारत में बंद हुआ अफ़ग़ानिस्तान का दूतावास
(last modified Sun, 01 Oct 2023 11:35:52 GMT )
Oct ०१, २०२३ १७:०५ Asia/Kolkata
  • भारत में बंद हुआ अफ़ग़ानिस्तान का दूतावास

नई दिल्ली में अफ़ग़ानिस्तान के दूतावास के बंद होने की ख़बरे आ रही हैं।

पहली अक्तूबर से भारत की राजधानी नई दिल्ली में अफ़ग़ानिस्तान के दूतावास की गतिविधियां बंद हो गईं।  तसनीम समाचार एजेन्सी के अनुसार दिल्ली में अफ़ग़ानिस्तान के दूतावास के प्रभारी फ़रीद मामूनदज़ी ने 30 सितंबर को एक बयान जारी करके इसकी आधिकारिक घोषणा की थी। 

बयान मे कहा गया था कि भारत सरकार के समर्थन तथा संसाधनको की कमी के कारण हमको दूतावास बंद करना पड़ रहा है। 

फ़रीद मामूनदज़ी के अनुसार जबसे तालेबान ने अफ़ग़ानिस्तान की सत्ता संभाली है उस समय से नई दिल्ली में अफ़ग़ानिस्तान के दूतावास का काबुल से कोई संपर्क नहीं था, उसके बावजूद हम भारत में रहने वाले अफ़ग़ानी नागरिकों को सेवाएं दे रहे थे।  उनको तालेबान की सरकार की ओर से कोई कूटनैतिक मदद नहीं मल रही थी। 

दूसरी ओर तालेबान की ओर से पिछले वसंत के मौसम में एलान किया गया था कि उन्होंने ग़नी सरकरा के दौर की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के पूर्व प्रवक्ता क़ादिर शाह को नई दिल्ली में अपने दूतावास के प्रभारी के रूप मे नियुक्त किया था जबकि यह दूतावास फ़रीद मामूनदज़ी के नेतृत्व में अपनी गतिविधियां अंजाम दे रहा था।  समाचार लिखने तक भारत में अफ़ग़ानिस्तान के दूतावास के बंद हो जाने के बारे में तालेबान की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई थी।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स