विदेशों में हत्या का मामला, भारत के लिए मुसीबत बनता जा रहा है
(last modified Mon, 11 Dec 2023 05:38:40 GMT )
Dec ११, २०२३ ११:०८ Asia/Kolkata
  • विदेशों में हत्या का मामला, भारत के लिए मुसीबत बनता जा रहा है

भारत का कहना है कि पाकिस्तान झूठी कहानी फैला रहा है।

भारत के विदेश मंत्रालय ने हरदीप सिंह निज्जर के बारे में आई उस रिपोर्ट का खंडन किया है जिसमें कहा गया है कि नई दिल्ली ने पश्चिमी देशों में सिख प्रवासी संगठनों के ख़िलाफ कार्रवाई करने के लिए उत्तरी अमेरिका में वाणिज्य दूतावासों को एक 'सीक्रेट मेमो' भेजा था।

भारत के विदेशमंत्रालय ने इस रिपोर्ट को फ़र्ज़ी और पूरी तरह से मनगढ़ंत बताया और कहा कि ऐसा कोई मेमो नहीं था। यह रिपोर्ट द इंटरसेप्ट ने जारी की है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने सोशल मीडिया प्लेटफटर्म एक्स पर अप्रैल में मीडिया के सवालों को दिया जवाब भी शेयर किया है।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह भारत के ख़िलाफ एक निरंतर दुष्प्रचार अभियान का हिस्सा है, यह आउटलेट पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी की ओर से फैलाई गए फ़र्ज़ी खबरों को प्रचारित करने के लिए जाना जाता है, इसके राइटर्स की पोस्ट इसकी पुष्टि करते हैं।

भारत की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जो लोग ऐसी फ़र्ज़ी ख़बरों को बढ़ावा देते हैं वे इससे अपनी विश्वसनीयता खोते हैं।

ज्ञात रहे कि इंटरसेप्ट रिपोर्ट में दावा किया गया था कि भारत ने अप्रैल 2023 में एक सेक्रेट मेमो जारी किया गया था। इसमें कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर सहित कई सिख अलगावादियों की सूची है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह मेमो वैंकूवर में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से दो महीने पहले भेजा गया था।

निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच संबंध बहुत तनावपूर्ण हो गये हैं। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स