पानी में उतरा भारत, समुद्र में तैनात किए तीन-तीन युद्धपोत!
https://parstoday.ir/hi/news/india-i131574-पानी_में_उतरा_भारत_समुद्र_में_तैनात_किए_तीन_तीन_युद्धपोत!
भारतीय नौसेना ने वाणिज्यिक जहाज़ों पर हमलों के मद्देनज़र अपनी तैयारियां बढ़ा दी हैं। नेवी ने इलाक़े में अपनी डिफेंस पावर मज़बूत करने के लिए युद्धपोत INS मोर्मुगाओ, INS कोच्चि और आईएनएस कोलकाता को तैनात किया है।
(last modified 2023-12-26T09:10:19+00:00 )
Dec २६, २०२३ १४:३८ Asia/Kolkata
  • पानी में उतरा भारत, समुद्र में तैनात किए तीन-तीन युद्धपोत!

भारतीय नौसेना ने वाणिज्यिक जहाज़ों पर हमलों के मद्देनज़र अपनी तैयारियां बढ़ा दी हैं। नेवी ने इलाक़े में अपनी डिफेंस पावर मज़बूत करने के लिए युद्धपोत INS मोर्मुगाओ, INS कोच्चि और आईएनएस कोलकाता को तैनात किया है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, भारतीय नौसेना के अधिकारियों ने बताया है भारत ने समुद्र में बढ़ते ख़तरों को देखते हुए तीन-तीन युद्धपोतों को समुद्र में तैनात किया है। अधिकारियों के अनुसार, लंबी दूरी के समुद्री टोही विमान P8I को भी लगाया गया है। शनिवार को पोरबंदर से लगभग 217 समुद्री मील की दूरी पर 21 भारतीय चालक दल के सदस्यों वाले वाणिज्यिक जहाज़ पर एक ड्रोन हमला किया गया था। इसके बाद भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल ने जहाज़ को सहायता मुहैया कराने के लिए कई पोत तैनात किए।

नौसेना ने जहाज़ एमवी केम प्लूटो के मुंबई बंदरगाह पहुंचने पर उसकी शुरुआती जांच की है। नेवी की ओर से कहा गया कि शिप पर भारत के पश्चिमी तट के पास ड्रोन हमला हुआ था। हालांकि, यह अटैक कहां से हुआ और इसके लिए कितनी मात्रा में विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया, यह फॉरेंसिक व तकनीकी जांच के बाद ही पता चल पाएगा। लाइबेरिया के ध्वज वाले व्यापारिक जहाज़ एमवी केम प्लूटो पर अरब सागर में ड्रोन हमले हुआ था। नौसेना के विस्फोटक आयुध रोधी दल की ओर से फिलहाल शुरुआती जांच की गई है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।